
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Bomb in Air India flight : दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह एयर इंडिया की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर को एक धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी भरे पत्र में लिखा गया कि फ्लाइट में बम है। ये एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 2948 है। आनन-फानन में फ्लाइट की जांच की गई। इस दौरान टीम को कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद हॉक्स कॉल डिक्लेयर कर दिया गया। बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया की इस फ्लाइट के चप्पे-चप्पे पर बम की तलाशी ली। बम निरोधक दस्तों और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने हर कोने को खंगाला लेकिन किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु या उपकरण नहीं मिला। जब कोई भी आपत्तिजनक चीज़ नहीं मिली तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि यह धमकी ऐसे समय में आई है जब एयर इंडिया हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक दर्दनाक विमान हादसे से उबर भी नहीं पाई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




