
ऋषिकेश (वीकैंड रिपोर्ट) – A woman gave birth to a baby girl in a train : हावड़ा एक्सप्रेस में पूर्वांचल से ऋषिकेश लौट रही एक महिला ने बीच रास्ते बच्ची को जन्म दिया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन तब तक ट्रेन स्टेशन से चल चुकी थी। कुछ ही दूरी तय करने के बाद महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दे दिया।
धनबाद जिला के बेकारबांध क्षेत्र निवासी काजल कुमारी मौर्या एक्सप्रेस से अपने भाई कृष्णा कुमार के साथ यात्रा कर रही थी। रास्ते में अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई और हालत बिगड़ने लगी। स्थिति को देखते हुए ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने सहयोग किया और उनकी मदद से काजल कुमारी ने चलती ट्रेन में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। महिला पति के साथ थी। दंपती मूल रूप से झारखंड के ब्लाक महुआदानर के मिर्गी गांव के रहने वाले हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











