मनाली (वीकैंड रिपोर्ट)- Hotel Service in Himachal : न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए पूरा हिमाचल तैयार है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी आदि राज्यों से हजारों सैलानी हिमाचल पहुंच चुके हैं और भारी संख्या में सैलानियों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। मनाली में हर रोज 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है क्योंकि हजारों सैलानी यहां पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Baby Jesus Statue Broken : चर्च में तोड़फोड़, हमलावरों ने बेबी जीसस की मूर्ति भी तोड़ी
हिमाचल के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर 90 फीसदी से ज्यादा की ऑक्युपेंसी चल रही है। न्यू ईयर पर इसके शत प्रतिशत होने की संभावना है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने आगामी 2 जनवरी तक सभी होटल, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें दिन-रात खुले रखने का निर्णय लिया है।
Hotel Service in Himachal : मुख्यमंत्री से दिन-रात होटल और ढाबे खुले रखने का आग्रह शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा, मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया था। सरकार के इस निर्णय से पर्यटन व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। इससे सैलानियों को भी भोजन के लिए ईधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।