शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against MLA Vikramaditya : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर समेत 9 कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज किया है. शिमला के सदर थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इन नेताओं पर धारा-144 तोड़ने का आरोप है और सबके खिलाफ 40/2022 u/s 143,188 IPC की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें : NIA Raid in Khanna – लुधियाना ब्लास्ट मामले में NIA का छापा, खन्ना में मुख्य आरोपित के घर पर दबिश
पूरा मामला खालीस्तानी आतंकी संगठन SJF की धमकी से जुड़ा है. संगठन के नेता पुन्नू की ओर से विक्रमादित्य सिंह को धमकी दी गई थी कि वह 29 मार्च को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराएंगे. जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को शिमला के रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकाली. उनके साथ कांग्रेस नेता यदोपति ठाकुर, समेत युवा कांग्रेस के वर्कर मौजूद थे. इस दौरान CTO के पास पुलिस ने सभी को रोका था. लेकिन आरोपी नहीं रुके और रिज मैदान पर नारेबाजी की और तिरंगा फहराया.
FIR Against MLA Vikramaditya : इन लोगों पर दर्ज FIR –
शिमला पुलिस की तरफ से अब हिमाचल के पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिह, युवा कांग्रेस नेता यदोपति ठाकुर, छत्तर सिंह, राहुल मेहरा, वीरेंद्र बंशु, अमित ठाकुर, राहुल चाहौन, दिनेश चोपड़ा, दीपक खुराना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.