हिमाचल (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Nalagarh : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हिमाचल परिवहन निगम (HRTC) की एक बस अचानक खाई में जा गिरी। जिस वक्त यह भयावह हादसा हुआ, उस वक्त कई सवारियां बस में मौजूद थीं। जहां बस के खाई में गिरने से चीख-पुकार मच गई। हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सवारियां घायल जरुर हुई हैं। जिनमें से कुछ गंभीर घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची Local Police-Administrative Team हादसे का जायजा लेते हुए आगे की जांच कर रही है।
Accident in Nalagarh : बस जोहड़ जी साहिब से नालागढ़ जा रही थी। तभी बीच रास्ते में यह अनियंत्रित हो गई और सीधा खाई में जा गिरी। यह हादसा जैसे ही हुआ, आसपास के तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में इन्होंने मदद की। साथ ही सूचना पुलिस को दी गई। बरहाल, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फ़िलहाल, हादसे की जांच जारी है। बस का संतुलन कैसे बिगड़ा, क्या कारण रहा। यह सब पता लगाया जा रहा है।