कुल्लू (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Himachal : हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा हुआ है। पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है जिस कारण 8 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। ये हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात करीब साढ़े 8 बज हुआ।
यह भी पढ़ें : Accident in Jodhpur : अचानक धंसा हाईवे, बुजुर्ग समेत चलती स्कूटी सड़क में समाई
Accident in Himachal : हादसे में घायल 10 लोगों में से 5 को जोनल अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है। बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने रात करीब 12:45 बजे फेसबुक लाइव होकर हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैवलर में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सेमत कई राज्यों के यात्री सवार थे।