खजियार (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Dalhousie : हिमाचल में परिवार संग पहाड़ों पर घूमने गए पंजाब के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 40 फीट गहरी खाई में कार गिरने के कारण हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जिसकी पहचान रमन कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी आईटीआई कालोनी के रूप में हुई है। मृतक रमन कुमार परिवार के डल्होजी गया था। इस दौरान जब वह खजियार की तरफ जा रहा था तो कार गहरी खाई में गिर गई। वहीं मौके पर ही रमन कुमार ने दम तोड़ दिया।
Accident in Dalhousie : बताया जा रहा है कि रमन की तैनाती कंट्रोल रूम में चल रही थी। रमन कुमार अपने परिवार के साथ डलहौजी खजियार जा रहे थे और जैसे ही उन्होंने खजियार के पास कार पार्क करने की कोशिश की, उनकी कार पीछे खाई में जा गिरी। जिससें उनकी मौत हो गई।खजियार रोड पर ट्रैफिक जाम को देखते हुए रमन ने परिवार को पैदल चलने के लिए कहा और खुद पीछे गाड़ी में आने लगा। जबकि परिवार थोड़ी दूर ही गया था कि तभी ये हादसा हो गया, और उसकी मौत हो गई। रमन कुमार अलग अलग पुलिस स्टेशनों में सेवा दे चुके हैं और वर्तमान में गुरदासपुर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे।