
फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट): यहां छावनी क्षेत्र से सटे जहाज मैदान से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के भारतीय एजेंट सुखविंदर सिंह सिद्धू को गिरफ्तार किया गया है। वह सेना की गतिविधियों की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। आरोपित सुखविंदर सिंह पुत्र मुख्तयार सिह मूल रूप से मोगा जिले के जीदड़ा गांव का रहने वाला है और इन दिनों छावनी क्षेत्र के पास शाहबाज नगर की गली नंबर आठ में रह रहा था। पुलिस ने उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर 5 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। एसएसपी राजबचन सिह संधू ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुखविदर सिह सिद्धू नाम का व्यक्ति कुछ समय से अपने साथियों के साथ मिलकर पाक की खुफिया एजेंसियों के लिए काम कर रहा है। वह भारतीय सेना से जुड़े अहम दस्तावेजों, उनकी गतिविधियों और लोकेशन आदि की जानकारी भेज चुका है। पुलिस ने छापामार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल फोन, सेना से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान जा चुका है सुखविंदर पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि सुखविंदर पहले पाकिस्तान भी जा चुका है। उसकी आईएसआई के आला अधिकारियों के साथ अच्छी जान पहचान है। वह पाकिस्तान में जावेद मलिक और अली राजा नाम के व्यक्तियों के पास सूचनाएं पहुंचाता था, बदले में आईएसआई उसे पैसे देती थी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










