जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Causes of Hiccups : शरीर में होने वाले इस न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर को टूरेट सिंड्रोम कहा जाता है। यह एक नर्वस सिस्टम से जुड़ी दुर्लभ बीमारी होती है। टूरेट सिंड्रोम को फिल्म ‘हिचकी’ में आसान भाषा में बताया गया है। जब हमारे दिमाग में बहुत सारे तार जुड़ नहीं पाते हैं, तो बॉडी को बार-बार शॉक लगता है। जिसके कारण अजीब-अजीब सी आवाजें आती हैं। या फिर शरीर में मूवमेंट होता है।
ंसीडीसी के अनुसार, इस सिंड्रोम में अचानक से झटके लगना, मूवमेंट होना या आवाज निकलने लगती है। इस प्रक्रिया को टिक्स कहा जाता है। इस बीमारी से पीड़ित लोग अपनी हरकतों पर चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। न चाहते हुए भी उन्हें बार-बार इस तरह के टिक्स आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : Tough Life Solutions : जब जीवन कठिन हो रहा हो तो स्वयं को शांत करने के अपनाए ये 16 तरीके…
Causes of Hiccups : इतने तरह के होते हैं टिक्स
सीडीसी बताया है कि यह टिक्स मुख्य रूप से 2 तरह के होते हैं। शरीर की मूवमेंट से जुड़ा हुआ मोटर टिक्स होता है। जैसे बार पलक झपकना, हाथ झटकना। दूसरा वोकल तरह का टिक्स होता है। इसमें अजीब सी आवाजें निकलती हैं। जैसे- लगातार हिचकी आती हैं, गुनगुनाने की आवाज, या फिर किसी शब्द को चिल्लाना आदि। इसको भी 2 कैटेगरी में बांटा गया है। इन्हें सिंपल टिक्स और कॉम्प्लैक्स टिक्स कहा जाता है। जब यह टिक्स शरीर के किसी हिस्से से जुड़ा होता है तो इसे सिंपल टिक्स कहा जाता है। वहीं जब यह दो या अदिक हिस्सों से जुड़ा होता है तो इसको कॉम्प्लैक्स कहा जाता है।