नई दिल्ली (डीएनआर) : दुनिया में आए दिन किसी न किसी बीमारी के फैलने की खबर सामने आ ही जाती है। अधिकतर बीमारियां जानलेवा होती हैं जिनका उपचार होते-होते वे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेती हैं। अब दुनिया में एक फंगस तेजी से फैल रहा है। यह ऐसा फंगस है जो ब्लडस्ट्रीम में पहुंचने पर शरीर में इस तरह के खतरनाक इन्फेक्शन पैदा कर सकता है जिससे जान जा सकती है। वैज्ञानिकों को सबसे पहले इसकी खोज साल 2009 में जापान के एक मरीज में की थी। पिछले कुछ सालों में इसके मामले में दुनियाभर में सामने आए हैं। सिर्फ अमेरिका में ही ऐसे 587 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं। यह वेनेजुएला से लेकर भारत और पाकिस्तान में भी पहुंच चुका है।एक ओर जहां मेडिकल और दवाइयों की दुनिया अडवांस होती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर एक फंगस ने समय के साथ खुद को ऐसे डिवेलप कर लिया कि वह इंसानों के लिए जानलेवा बन चुका है। यह फंगस ब्लडस्ट्रीम में पहुंचने पर शरीर में खतरनाक इन्फेक्शन पैदा करता है। डरावनी बात यह है कि फिलहाल इसका कोई इलाज उपलब्ध नहीं है। ये फंगस एक शरीर से दूसरे शरीर में भी आसानी से पहुंच जाता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------