नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं 2019 का रिजल्ट आज 6 मई को घोषित कर दिया है। सीबीएसई 10वीें रिजल्ट 2019 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स cbbesults.nic.in और cbse.nic.in पर देख जा सकता है। इस साल पासिंग प्रतिशत 91.10 रहा। कुल 13 छात्रों को 500 में से 499 अंक मिले हैं। ये छात्र हैं सिद्धांत पेंगोरिया (गाजियाबाद, यूपी), दिव्यांश वाधवा (नोएडा, यूपी), योगेश गुप्ता (जौनपुर, यूपी), अंकुर मिश्रा (गाजियाबाद, यूपी), वत्सल वाश्र्ने (मेरठ केंट, यूपी), मान्या (भटिंडा, पंजाब), आर्यन झा (जामनगर, गुजरात), तारू जैन (जयपुर, राजस्थान), भावना शिवदास (पल्लकड, केरल), ईश मदन (गाजियाबाद, यूपी), दिवजोर कौर जग्गी (अंबाला, हरियाणा), अपूर्वा जैन (गाजियाबाद, यूपी), शिवानी लेथ और (नोएडा, यूपी)। क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात की जाए तो त्रिवेंद्रम रिजन पहले स्थान पर रहा। यहां से 99.85 फीसद बच्चे पास हुए। चेन्नै रिजन से 99 फीसद बच्चे और अजमेर से 95.89 फीसद बच्चे पास हुए। चौथे स्थान पर पंचकूला और पांचवे स्थान पर प्रयागराज क्षेत्र रहा। 10वें स्थान पर गुवाहाटी रिजन रहा जहां से 74.49 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। इस बार 92.45 फीसद लड़कियां और 90.14 फीसद लड़के परीक्षा में सफल रहे। 94.74 फीसद ट्रांसजेंडर बच्चों ने भी सफलतापूर्वक परीक्षा पास की। अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी की बेटी ने 10वीं की परीक्षा दी थी। बेटी को 82 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। इसकी जानकरी स्मृति ने खुद ट्वीट के जरिए दी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------