नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आज 2 मई को आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर घोषित हो गया है। इस साल पासिंग पर्सेंटेज 83.4 प्रतिशत रहा। गाजियाबाद की डीपीएस मेरठ की हंसिका शुक्ला 499 और एसवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोरा भी 499 के साथ टॉपर रही।
टॉपर हंसिका शुक्ला को अंग्रेजी में 99 अंक मिले और इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और हिंदुस्तानी वोकल विषय सहित अन्य विषयों में 100 अंक हासिल किए।
दूसरे स्थान पर 498 अंकों के साथ गौरांगी चावला (निर्मल आश्रम, दीपमाला पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश), ऐश्वर्या (केंद्रीय विद्यालय, रायबरेली) और भाव्या (क्चक्रस््य पब्लिक स्कूल, जींद, हरियाणा) रहीं।
90 प्रतिशत और इससे ज्यादा अंक हासिक करने वालों में 94299 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
सीबीएसई क्लास 12 : टॉपर्स लिस्ट
हंसिका शुक्ला (499 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
करिश्मा अरोरा (499 अंक) – मुजफ्फरनगर, यूपी
गौरांगी चावला (498 अंक) – ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऐश्वयाज़् (498 अंक) – रायबरेली, यूपी
भाव्या (498 अंक) – जींद, हरियाणा
आयुषी उपाध्याय (497 अंक) – लखनऊ, यूपी
महक तलवार (497 अंक)- दिल्ली
पार्थ सेनी (497 अंक) – सोलान, हिमाचल प्रदेश
विराज जिंदल (497 अंक) – नई दिल्ली
अनन्या गोयल (497 अंक) – मेरठ, यूपी
रुबानी चीमा (497 अंक) – हिसार, हरियाणा
ऐशना जैन (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
वंशिका भगत (497 अंक) – मेरठ, यूपी
अपिज़्त माहेश्नरी (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
दिशांक जिंदल (497 अंक) – चंडीगढ़, पंजाब
दिव्या अग्रवाल (497 अंक) – मेरठ, यूपी
पीयूष झा (497 अंक) – देहरादून, उत्तराखंड
तिशा गुप्ता (497 अंक) – अलवर, राजस्थान
जी. कार्तिक बालाजी (497 अंक) – चेन्नई, तमिलनाडु
गरिमा शर्मा (497 अंक) – नोएडा, यूपी
इबादत सिंह बक्षी (497 अंक) – नोएडा, यूपी
प्रज्ञा खारकवाल (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
श्रेया पांडे (497 अंक) – नैनीताल, उत्तराखंड
दिव्यांग श्रेणी में टॉपर्स की लिस्ट
लावण्या बालकृष्णनन् (489 अंक) – गुरुग्राम, हरियाणा
निम्मी वैद (485 अंक) – कोचिन, केरला
निश्चय कोहली (485 अंक) – दिल्ली
श्रेयांश अमित शाह (485 अंक) – चेन्नई, तमिलनाडु
अभिषेक सिंह (484 अंक) – दिल्ली
आर. हरिशंकर (484 अंक) – दिल्ली
सिद्धार्थ रॉय (484 अंक) – कोरिया, छत्तीसगढ़
सभी जोन के परिणाम एक साथ जारी किए गए। इनमें 12.9 लाख लड़कियां और 18.1 लाख लड़के शामिल थे। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। जहां 88.7 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों के लिए यह आंकड़ा 79.4 फीसदी रहा है। 83.3 ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। सबसे अच्छा परिणाम 98.2 फीसदी त्रिवेंद्रम का रहा है। दूसरे नंबर चेन्नई जोन रहा है, जिसका पास पर्सेंटेज 92.93 है। तीसरे नंबर दिल्ली है, जिसका परिणाम 91.87 फीसदी रहा है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------