वीकैंड रिपोर्ट: शराब पीने वालों के शरीर से अल्कोहल का मिलना आम बात है लेकिन उसका क्या जिसने कभी शराब पी ही ना हो। ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जिसके लीवर का डॉक्टर्स ने यह कहते हुए ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया कि उसके यूरिन टेस्ट में अल्कोहल की मात्रा मिली है। हालांकि, जब महिला ने दावा किया कि उसने अपनी जिंदगी में कभी शराब नहीं पी तो डॉक्टरों ने मामले की जांच की और जो खुलासा हुआ वो दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला बन गया। दरअसल, इस महिला के शरीर में यूरिन की बजाय अल्कोहल बन रहा था।
महिला के बारे में यह बात मैडिकल जॉर्नल में छपी है जिसमें दावा किया गया है कि महिला का ब्लैडर यूरिन की बजाय अल्कोहल बना रहा था। डॉक्टर्स खुद यह सब जानकर हैरान हैं। उन्होंने इसे ऑटो ब्रीवरी सिंड्रोम नाम दिया है। स्टडी के अनुसार, एक 60 साल की महिला को अपने लीवर की सर्जरी करवानी थी लेकिन उसे अस्पताल वाले बार-बार इनकार कर देते। इसका कारण था उसके यूरिन के टेस्ट में अल्कोहल का पाया जाना। इससे डॉक्टर्स को लगता था कि महिला शराब पीती है। महिला को असल में सिरोसीस था और डायबटीज भी।
पिछले साल इस महिला का मामला एक पेथोलॉजिस्ट और यूपीएमसी क्लिनिकल टॉक्सीकोलॉजी लैब के डायरेक्टर केनिची तमामा के पास पहुंचा। उन्होंने जब दावों के आधार पर जांच की तो पाया कि महिला में अजबी सा सिंड्रोम है। इस सिंड्रोम की वजह से महिला का शरीर ही अल्कोहल बना रहा था जो उसके यूरिन के माध्यम से निकल रहा था। यह खुलासा तब हुआ जब तमामा ने पाया कि महिला के ब्लड टेस्ट में अल्कोहल नहीं था लेकिन यूरिन में था।
तमामा के अनुसार, महिला अगर शराब पीती तो उसके शरीर में इथाइल ग्लूकोरोनाइड और इथाइल सल्फेट होते लेकिन ऐसा नहीं था। मैंने सारी कडिय़ों को जोड़ा और इस पहेली का हल ढूंढने लगा। तमामा ने एक बेहद रेयर कंडिशन ‘गट फमंर्टेशन सिंड्रोम के बारे में सुना था जिसमें व्यक्ति के पेट में ही फमंर्टेशन होने लगता है और एल्कोहल का निर्माण होता है। महिला को शुगर की बीमारी थी और उसकी यूरिन में एक ऐसा यीस्ट मिला था जो इस शुगर को तोड़कर एल्कोहल में बदल रहा था। यह तब साफ हुआ जब तमामा ने महिला के यूरिन को अलग-अलग तापमान पर रखा और 98.7 डिग्री पर यह पूरी तरह से एल्कोहल में बदल गया। महिला के शरीर में यीस्ट मिला था जो आमतौर पर लोगों के शरीर में होता है। महिला के शरीर में एल्कोहल बनने की खबर चर्चा में है वहीं इसे लेकर तरह-तरह की बहस भी होने लगी है।
Alcohol is made daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in this woman's body jalandhar news know how it happened news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport