अंबाला/यमुनानगर (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : रविवार को कुट्टू व सामक के चावल और उसके आटे से बनी रोटियां, पूरी खाने से अंबाला और यमुनानगर जिले में 120 व्रतधारी बीमार हो गए। अंबाला में 27 और यमुनानगर में 93 लोग बीमार हुए हैं। हालांकि सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। यमुनानगर में बीमार होने वाले लोग साढौरा व आसपास के गांव के हैं। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। कुट्टू के आटे की पूड़ी और पकौड़ी खाने से सहारनपुर के जिलेभर में 25 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त और शरीर में कंपन होने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
National News : वहीं, सहारनपुर से भेजा गया कुट्टू का आटा खाने से देहरादून में भी 200 से अधिक लोग बीमार हो गए। वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि आटा सहारनपुर से आया था। इसके बाद सहारनपुर पुलिस ने जिले भर में छापा मारा। 7235 किलो कुट्टू का आटा जब्त किया गया, जबकि 20 नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। इस मामले में देहरादून पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------