सोनीपत (वीकैंड रिपोर्ट)– Murder In Haryana : हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि यहां भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र को दो गोलियां उनके पड़ोसी ने ही मारीं। घटना के पीछे जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सदर गोहाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बीजेपी नेता ने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था।
आरोपी ने कुछ दिन पहले बीजेपी नेता को जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी भी दी थी। पुलिस ने बताया कि सोनीपत में बीजेपी नेता की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया । बीजेपी नेता ने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी। इसको लेकर बीजेपी नेता की कई बार आरोपी से कहासुनी भी हुई थी। वहीं, शुक्रवार की रात में जब बीजेपी नेता जमीन पर बुवाई करने के लिए गए तो आरोपी भी पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बीजेपी नेता वहां से चले आए। जब वह अपनी शॉप पर बैठे थे, तभी आरोपी दुकान पर पहुंचा और बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------