चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Haryana Chief Secretary : हरियाणा सरकार ने वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को बुधवार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। एक सरकारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में वित्त आयुक्त, राजस्व और अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त एवं योजना) रस्तोगी को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। सरकार द्वारा आदेश में कहा गया कि रस्तोगी अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त एवं योजना) का कार्यभार भी संभालेंगे।
Haryana Chief Secretary : हरियाणा को तीन महीने से भी कम समय में नया मुख्य सचिव मिल गया है। 1989 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और निवर्तमान मुख्य सचिव विवेक जोशी को हाल में निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।जोशी को पिछले वर्ष हरियाणा के मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया था।
Haryana Chief Secretary : हरियाणा सरकार में परंपरा रही है कि फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू को ही मुख्य सचिव बनाया जाता है। इस बार भी यही हुआ। सरकार ने रस्तोगी को वित्त विभाग के एसीएस का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। वह लंबे समय से इस विभाग में तैनात हैं। वह प्लानिंग कोआर्डिनेशन के प्रभारी सचिव भी वही रहेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------