
नूंह (वीकैंड रिपोर्ट)- Dispute over parking of vehicle : गांव मुंडाका में हुए मामूली विवाद पर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और दोनों पक्ष के लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कई को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल और डीएसपी रैंक के अधिकारी बुलाए गए फिलहाल पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं, आगजनी और बवाल की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
यहां पर एक पेट्रोल पंप के कैमरों में उपद्रवी कैद हुए हैं। इन्हें हटाने के लिए पुलिस भी मौके पर दिख रही है। गांव के सरपंच रामसिंह सैनी के मुताबिक, पास के गांव हाजीपुर निवासी इसरा का बेटा अपनी गाड़ी सड़क के बीच खड़ी किए हुए था। पीछे से गांव निवासी समय सिंह पहुंचे और गाड़ी हटाने को कहा. इस पर कहासुनी हो गई और आरोप है कि कार में सवार युवक ने कांच की बोतल से समय सिंह पर हमला कर दिया।इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











