कैथल (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी के नाम पर तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति से करीब 85 लाख रुपए ठग लिए। बाद में न तो हिस्सेदारी की और न ही पैसे लौटाए। पैसे मांगने पर आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। गांव खुराना निवासी दयाल चंद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह किसान है। वह सत्या फिलिंग स्टेशन खनौरी रोड कैथल पर जाता था। वहां उसकी दोस्ती कलेर भैणी जिला हिसार निवासी रोहताश से हो गई, जो फिलहाल सन सिटी कैथल में रहता है। उसने बताया कि वह गांव बाता के पास देव दीप फिलिंग स्टेशन का मालिक है। वह गांव खुराना में उसके घर आने-जाने लगा।
25 अगस्त 2020 को रोहताश व उसका भतीजा अमन उसके घर आए। दोनों ने कहा कि उनके पेट्रोल पंप पर तेल नहीं है जिसके लिए पैसों की जरूरत है। उन्होंने उससे रुपए मांगे और कहा कि डीजल पेट्रोल के कमीशन में से आधा लाभ उसे दे देंगे। उसने आरोपियों को करीब 60 लाख रुपए दे दिए, लेकिन उन्होंने उसे कभी भी तेल के प्रॉफिट का हिस्सा नहीं दिया। 8 सितंबर 2022 को रोहताश ने उसे फोन करके घर बुलाया। वहां पर रोहताश, उसकी पत्नी सरोज व भतीजा अमन मिले।
उन्होंने कहा कि मकान बनाने के कारण उनको रुपए की जरूरत है और उन्होंने अपने पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी करने बारे कहा कि उनके पेट्रोल पंप की कीमत 3 करोड़ रुपए है। करीब 60 लाख रुपए उनके पास पहले ही गए हुए थे। उनके कहे सितंबर 2022 को 21 लाख 15 हजार रुपए और दे दिए।
उन्होंने उसे पेट्रोल पम्प में 14 हिस्से का मालिक बनाकर बयान करवा दिया। नवंबर 2023 को वह रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील कलायत मे पहुंच गया और रोहताश व अमन को रजिस्ट्री के लिए बार-बार फोन करता रहा, लेकिन वे नहीं आए। बाद में उसे पता चला कि देव दीप फिलिंग स्टेशन HP कम्पनी का A कैटेगरी का पम्प है, HP कम्पनी के पास 30 साल के लिए लीज पर है। यह रोहताश व अमन की संपत्ति ही नहीं है। इस बारे में जब वह रोहताश से मिलने के लिए गया तो उसे रोहताश व उसकी पत्नी सरोज ने धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे या झूठे केस में फंसा देंगे। रोहताश व उसकी पत्नी सरोज ने उसे छेड़खानी व SC/ST ACT के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------