
गुरुग्राम (वीकैंड रिपोर्ट)- गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा में दिनदहाड़े गोलीकांड हुआ है। पूर्व प्रेमी ने 30 साल की लड़की गोली मार दी। पीड़िता प्रतापगढ़ की रहने वाली थी। आरोपी विपिन, जौनपुर का निवासी था और प्राइवेट कंपनी में ड्राइविंग करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और देशी कट्टा भी बरामद किया।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि विपिन और शिवांगी आपस में दोस्त थे। कुछ दिनों पहले शिवांगी ने विपिन से बातचीत बंद कर दी थी, जिससे नाराज आरोपी ने गुस्से में यह कदम उठा लिया। विपिन ने खुद ही मौके पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया। उद्योग विहार थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











