
फरीदाबाद (हरियाणा) (वीकैंड रिपोर्ट) – 300 kg of RDX recovered from doctor’s house : हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। फरीदाबाद के धौज में एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में आरडीएक्स बरामद किया गया। आरडीएक्स के 12 बैग, जिनमें लगभग 300 किलोग्राम आरडीएक्स होने का अनुमान है, के साथ-साथ दो स्वचालित पिस्तौल, 84 कारतूस, पाँच लीटर केमिकल और एक एके-56 भी बरामद किया गया। धौज इलाके में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी मुजाहिल शकील की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी को दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद, आरोपी डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके घर पर छापेमारी की गई, जहाँ से टीम ने यह सब बरामद किया। यह बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











