नीट में 1205वां स्थान हासिल करने वाले दीपक ने की दिल की बात गुरदासपुर (ब्यूरो) : जिला गुरदासपुर के गांव बेहरामपुर के दीपक सैनी पुत्र जय सिंह वासी दो दवा जिला गुरदासपुर ने नीट की परिक्षा में जून माह के नतीजों में पूरे भारत में 1205वां स्थान लेकर माता-पिता और स्कूल अध्यापकों का नाम रोशन किया है। दीपक सैनी जिसने झारखंड से सीबीएसई की बाहरवीं की परीक्षा करने के बाद इस वर्ष के नतीजों में नीट में कुल 720 अंकों में सें 621 अंक प्राप्त करके पूरे भारतवर्ष में 1205 वां रैंक प्राप्त किया। इस मौके पर दीपक सैनी ने बताया कि उसने नीट की परीक्षा की तैयारी खुद घर में ही रहकर की है इसमें उसने किसी भी बड़े शहर से नीट की परीक्षा की तैयारी नहीं की उसके पिता आर्मी से रिटायर हैं परंतु समय-समय पर उसके चाचा और चाची बलविंदर सैनी और रचना सैनी ने नीट की परीक्षा में उसका सहयोग किया उसकी इस प्राप्ति पर समूह गांव वासियों और माता-पिता को मान महसूस हो रहा है उसने बताया कि वह डॉक्टर बनकर बेसहारा और गरीब लोगों की मदद करना चाहता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------