मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce : टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आज मुहर लग जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक तलाक मिलने के बाद चहल को धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे, लेकिन उनके लिए ये बड़ी बात नहीं मानी जा रही है। इसके पीछे वजह है आईपीएल। इस टूर्नामेंट के जरिए वो महज कुछ ही घंटों में इस पैसे को कमा लेंगे। दिसंबर 2020 में शादी करने वाला यह जोड़ा जून 2022 से अलग रह रहा था। इसके बाद, 5 फरवरी, 2025 को फैमिली कोर्ट, बांद्रा में तलाक की याचिका दायर की गई। याचिका के साथ कूलिंग पीरियड को माफ करने के लिए भी आवेदन किया गया था।
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce : हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने 20 फरवरी को चहल और वर्मा के बीच सहमति की अवधि के आंशिक अनुपालन का हवाला देते हुए 6 महीने की वैधानिक कूलिंग पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------