मुम्बई – A Game Called Relationship : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फ़िल्म ” भूतनाथ” में निर्देशन कर चुके विवेक शर्मा की फ़िल्म ” अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप” रिलीज के 3 साल बाद भी दर्शकों को पसंद आ रही है। अब फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है। इस फ़िल्म का निर्माण ,लेखन और निर्देशन के साथ साथ विवेक शर्मा ने इस फ़िल्म में अभिनय भी किया है।
Movie : A Game Called Relationship
लोग रिलेशनशिप में क्या क्या खेल खेलते हैं, इसी विषय पर यह फ़िल्म आधारित है। इस फ़िल्म में दिखाया गया कि कैसे आजकल की पीढ़ी लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है और फिर उनके बीच क्या क्या होता है । इस फ़िल्म में विवेक शर्मा के अलावा मैंडी ,सुमित सूरी,सबीना शीमा ,फैसल शाह ,सुमन मिश्र व अन्य की प्रमुख भूमिका है। फ़िल्म में संगीत नक्श अजीज व सरगम ने दिया है । फ़िल्म में तीन मेलोडियस गाने हैं जिसे आप बार-बार सुनना चाहेंगे । इस फ़िल्म की कहानी विवेक शर्मा के निजी अनुभव पर आधारित है । उन्होंने बताया कि फ़िल्म का सब्जेक्ट भले ही लिव इन रिलेशनशिप पर है,लेकिन हमने साफ सुधरी फ़िल्म बनाई है जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
देखें फिल्म का मजेदार ट्रेलर :-
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------