मुंबई ( वीकैंड रिपोर्ट)- Summons to Kunal Kamra : महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है। इसमें उन्हें आज सुबह जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। हालांकि, कुणाल इस समय मुंबई में नहीं हैं। इस बीच विवाद पर एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा- हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन उसकी सीमा होनी चाहिए। यह तो ऐसा है जैसे किसी के खिलाफ बोलने की सुपारी ली गई हो।
Summons to Kunal Kamra : कुणाल कामरा विवाद पर एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ी है। स्टैंडप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बोलने की आजादी तो है, हम व्यंग भी समझते हैं, मगर एक हद तक होनी चाहिए। कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक शो के दौरान दिए गए बयान पर माफी मांगने से इनकार करने पर महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा, ‘अगर वह माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे…शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी… हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे…अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो वह बाहर आ जाएंगे, कहां छिपेंगे?…शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------