
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Singer Rajveer Jawanda passes away : प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर सिंह जवंदा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पिंजौर पुलिस द्वारा दर्ज की गई डीडीआर (दैनिक डायरी रिपोर्ट) से पता चला है कि पिंजौर के शोरी अस्पताल ने गंभीर रूप से घायल जवंदा को समय पर प्राथमिक उपचार देने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अस्पतालों में डॉक्टरों की असंवेदनशीलता और लापरवाही पर चिंता व्यक्त की थी और संगठन ने इस मुद्दे पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की है।
उच्च न्यायालय ने इस याचिका पर सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में मांग की गई है कि राज्य सरकारें और प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आपात स्थिति में कोई भी अस्पताल घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने से इनकार न करे। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में हुए एक भीषण सड़क हादसे में रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट और सिर में अत्धिक चोट लगने की वजह से सिंगर अस्पताल में कई दिनों से संघर्ष कर रहे थे। उनकी माैत से संगीत जगत में शोक की लहर दाैड़ गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











