
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Sara Khan-Krish Pathak wedding : ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस सारा खान और रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। सारा और कृष ने 5 दिसंबर को हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी रचाई।

सारा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग एल्बम की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा—
“कुबूल है से सात फेरों तक… हमारे प्यार ने अपनी कहानी खुद लिखी है, और हम दोनों की दुनिया ने हां कहा।”
Sara Khan-Krish Pathak wedding : बताया जा रहा है कि यह जोड़ा अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज कर चुका था। अब दोनों ने पारंपरिक रस्मों के साथ ग्रैंड वेडिंग की है। शेयर की गई तस्वीरों में सारा दो अलग-अलग ब्राइडल लुक्स में नजर आ रही हैं। पहले लुक में वह व्हाइट-एंड-गोल्डन जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, जबकि कृष पाठक सफेद शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

दूसरे सेट की तस्वीरों में सारा पारंपरिक लाल जोड़े में दिखाई दीं और कृष भी लाल शेरवानी में उनके साथ ट्विनिंग करते नजर आए।दोनों की तस्वीरों में उनकी chemistry साफ झलक रही है। सारा ने दोनों ब्राइडल लुक्स में हैवी ज्वेलरी पहनी है, जो उनके वेडिंग स्टाइल को और भी रॉयल बनाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











