मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन इस पर मुंबई पुलिस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पुलिस ने याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए आरोपी की जमानत का विरोध किया और कोर्ट से इसे अस्वीकार करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान जिस सद्गुरु शरण इमारत में रहते हैं, घटना के दिन उसकी छठवीं मंजिल की सीढ़ियों पर आरोपी रात 1:37 बजे पर चढ़ते हुए नजर आ रहा है और उसी सीढ़ियों से रात 2:33 बजे उतरते हुए नजर आ रहा है।
Saif Ali Khan Attack : पुलिस ने आगे बताया कि उन्होंने इस घटना में जख्मी हुए अभिनेता सैफ अली खान के शरीर से निकले चाकू के टुकड़े, पैजामा, कुर्ता, जख्मी एलियामा फोलिप्स, गीता उर्फ लेखी तमंगी और सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाला हरि उर्फ हिमलाल नेवपाने के खून से सने कपड़ों को जप्त किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------