मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sad News : टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के रोल से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है। पीयूष कुछ समय से लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में इंदौर में हुई थी। शादी के दो साल बाद 2005 में दोनों को एक बेटी हुई। हालांकि, इस रिश्ते में समय के साथ दूरी आने लगी और इस साल फरवरी में दोनों का तलाक हो गया। पीयूष पेशे से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे।
Sad News : दोनों के बीच तलाक के बाद कोई बातचीत नहीं थी, लेकिन शुभांगी अब भी इस दुखद खबर से आहत हैं। शुभांगी अत्रे ने अपने करियर में कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किया है। इनमें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे टीवी शोज शामिल हैं। भाबीजी घर पर हैं में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे की जगह ली थी, जो मेकर्स के साथ आपसी विवाद के बाद शो से अलग हो गई थीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------