जालंधर (प्रदीप वर्मा) :Romi Ranjan New Song : पंजाबी गीतों में बढ़ते जा रहे गन कल्चर के खिलाफ गायक रोमी रंजन का एक गीत 13 अप्रैल को लांच किया गया। यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसमें पंजाबी गीतों में उन गायकों पर कटाक्ष किया गया है जो अपने गीतों में गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात करते हैं।
यह भी पढ़ें : Baisakhi Mela at Harleen – जालंधर वालों हो जाओ तैयार, हरलीन वाटर पार्क में कल लगेगा वीकैंड रिपोर्ट का वैसाखी मेला
Romi Ranjan New Song : साथ ही इस गीत के बोल कचहरियों, थानों में विभिन्न मामलों को लेकर घूम रहे जट्टों की दुर्दशा बयां की है। रोमी रंजन का यह गीत हमें एक बार यह सोचने को मजबूर करता है कि पंजाबी गीतों में अगर गन कल्चर कम रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में बठिंडा में आर्केस्ट्रा गर्ल की हत्या जैसी वारदातें हमारे सामने आ सकती हैं। वैसे यह गीत कलाकार वर्सेस बंदूकां अपना संदेश देने में कामयाब हो रहा है।