मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Raj Kapoor Haveli : पाकिस्तान में राज कपूर के दादा की बनवाई एक हवेली है, जिसे ‘कपूर हवेली’ (Kapoor Haveli) के नाम से पहचाना जाता है। इस हवेली को गिराने के लिए कुछ दिनों पहले एक याचिका दायर की गई थी, जिसे अब पाकिस्तानी कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Beant Singh Murder Case : बलवंत सिंह राजोआना को झटका, पूर्व CM के हत्यारे की याचिका खारिज
Raj Kapoor Haveli : बता दें कि राज कपूर की इस हवेली को ढहाने के लिए एक पेटीशन दायर की गई थी जिसको लेकर कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट का कहना है कि राज कपूर की ये हवेली गिराई नहीं जाएगी। पेशावर हाईकोर्ट में जस्टिस इश्ताक इब्राहिम और अब्दुल शकूर की बेंच ने बीते सप्ताह हवेली के मालिकाना हक वाली याचिका को खारिज कर दिया है।