एंटरटेनमेंट डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjabi New Movie Will Relesed : गिप्पी ग्रेवाल द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म क्रिमिनल 23 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जिसे लोगों द्वारा बेहद प्यार मिला। पॉलीवुड एक्ट्रेस नीरू बाजवा के इलावा फिल्म में प्रिंस कंवलजीत सिंह, धीरज कुमार ,रघुबीर बोली नज़र आएंगे। फैंस का इंतजार ख़तम हो चुका है। पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीजिंग डेट लोगों को बता दी है।
यह भी पढ़ें : Actresses learned Hindi : जानिए कौन हैं वे अभिनेत्रियां? जिन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए सीखी हिंदी
Punjabi New Movie Will Relesed : बता दें फिल्म को प्रोड्यूस गिप्पी ग्रेवाल और डायरेक्ट गरिंदर सिद्धू ने किया है। फिल्म के सीओ प्रोड्यूसर भानला और विनोद असवाल हैं। फिल्म की स्टोरी नवनीन जेठी और सरबजीत खेरा डायलॉग विनीत अत्तरी और विशाल ने दिए हैं। अब देखना ये बाकि है कि लोग फिल्म को कितना प्यार देते हैं।