एंटरटेनमेंट (वीकैंड रिपोर्ट) : Nitin Desai Suicide : मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे। प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई ने कथित रूप से सुसाइड कर लिया है। शुरुआती जांच में ये सामने आ रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। 2 अगस्त को सुबह 4.30 बजे उन्होंने एनडी स्टूडियो में खुदकुशी कर जान दी। उनकी मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। जिस फेमस एनडी स्टूडियो में उन्होंने जान दी, वो महाराष्ट्र में खालापुर स्थित कर्जत रोड पर है। नितिन देसाई की बॉडी स्टूडियो में मिलने के बाद वहां के स्टाफ ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। अब पुलिस उसके अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है। नितिन देसाई ने अगर आत्महत्या की है तो इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
यह भी पढ़ें : Article 370 : 370 पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई, हर रोज बैठेगी जजों की संविधान पीठ
Nitin Desai Suicide : नितिन देसाई की फिल्में
आर्ट डायरेक्टर के रूप में नितिन देसाई को खूब फेम मिला था। वह साल 1989 में इस क्षेत्र में काम करते आ रहे थे। ‘1942 ए लव स्टोरी’ ‘परिंदा’, ‘आ गले लग जा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘विजेता’, ‘दिलजले’, ‘माचिस’, ‘लगान’, ‘इश्क’, ‘जंग’, ‘स्वदेस’, ‘ख़ाकी’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘वन 2 का 4’, ‘राजू चाचा’, ‘मुन्नाभाई MBBS’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दोस्ताना’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘देवदास’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘पानीपत’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने आर्ट डायरेक्टर का काम संभाला था।