मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Manisha and Tony Kakkar in Relationship : बिग बॉस ओटीटी 2 का सफर खत्म होने के बाद कई बार मनीषा रानी को नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ के साथ स्पॉट किया गया है। सोशल मीडिया पर मनीषा के फैंस ‘टोनिशा’ हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
Manisha and Tony Kakkar in Relationship : हालांकि मनीषा ने साफ कहा है कि उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं। अभी उनसे मिले हुए ज्यादा समय ही नहीं हुआ है। 2-3 बार मिले हैं तो 2-3 बार मिलकर ही शादी का कैसे सोचें। फिलहाल अच्छे दोस्त हैं और आगे क्या होगा पता चल जाएगा। मनीषा से कहा गया कि एल्विश की मम्मी ने आपकी तारीफ की है तो वह कहती हैं कि थैंक्यू आंटी जी, चलिए आपकी नहीं तो किसी के घर की तो हम बहू बनें। वहीं फिर कहा गया कि एल्विश आपके परांठा को मिस कर रहे हैं तो वह कहती हैं कि अब उसे समझ आ रहा है कि मनीषा रानी क्या चीज हैं।