
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Mandy Takhar Divorce : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री Mandy Takhar और उनके पति शेखर कौशल का रिश्ता अब आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है। दिल्ली की साकेत डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट ने शुक्रवार को दोनों की आपसी सहमति से दायर तलाक की अर्जी मंजूर कर ली है।
Mandy Takhar और शेखर कौशल ने 13 फरवरी 2024 को चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाजों के अनुसार आनंद कारज से शादी की थी, जबकि 14 फरवरी को हिंदू परंपरा के मुताबिक विवाह किया गया था। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे और वे काफी समय से अलग रह रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल Mandy Takhar मुंबई में रह रही हैं, जबकि शेखर कौशल मोहाली में रहते हैं। तलाक से जुड़ा सेटलमेंट और अन्य शर्तें पूरी तरह गोपनीय रखी गई हैं।
Mandy Takhar Divorce : शेखर कौशल एक जाने-माने फिटनेस एक्सपर्ट हैं और ‘द मेकर्स’ जिम के CEO भी हैं। दोनों की पहली मुलाकात शिमला में हुई थी, जहां शेखर Mandy Takhar के फिटनेस ट्रेनर थे। वहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई और फिर यह रिश्ता शादी तक पहुंचा।
Mandy Takhar सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में उनके फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली साबित हो रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





