मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Kunal Kamra case : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खुद पर दर्ज एफआईआर को रद करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कामरा ने 5 अप्रैल को हाईकोर्ट का रुख किया था। कुणाल कामरा ने अपने एक शो में एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा था। उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने को बदलकर संशोधित संस्करण में ‘गद्दार’ शब्द का उपयोग किया था। साथ ही, उन्होंने शिंदे के उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने पर भी मजाक उड़ाया। इस टिप्पणी से नाराज शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने कुणाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1)(बी) और 356(2) के तहत एफआईआर दर्ज कल ली थी।
Kunal Kamra case : कामरा की याचिका में कहा गया कि उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले विधायक पटेल पर खुद धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और उनके खिलाफ जाति प्रमाणपत्र में हेराफेरी करने का भी मामला है। याचिका में कहा गया कि FIR दुर्भावनापूर्ण तरीके से दर्ज की गई है, जबकि प्रथम दृष्टया इसमें कोई अपराध नहीं बनता। कामरा को मुंबई पुलिस 3 समन भेज चुकी हैं, जिसमें कामरा नहीं पहुंचे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करने की मांग की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------