
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Kiara Sidharth daughter first photo : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जुलाई में माता-पिता बने थे। कियारा ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया। लंबे इंतज़ार के बाद इस स्टार कपल ने न सिर्फ अपनी नन्ही राजकुमारी की पहली झलक साझा की, बल्कि उसके नाम का खुलासा भी किया, जिसका अर्थ भी उतना ही मनमोहक है। बॉलीवुड के इस पॉपुलर कपल ने 2023 में शादी की थी और करीब ढाई साल बाद, 15 जुलाई 2025 को पहली बार माता-पिता बने। जन्म के लगभग चार महीने बाद उन्होंने अपनी बेटी के खूबसूरत नाम को सार्वजनिक किया।

कियारा ने क्या पोस्ट किया?
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा—
“हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक… हमारा आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी—सरायाह मल्होत्रा।”
यह भी पढ़ें : Son of Parineeti and Raghav : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया बेबी बॉय का नामकरण, बेटे की दिखाई पहली झलक
Kiara Sidharth daughter first photo : ‘सरायाह’ नाम का अर्थ

‘सरायाह’ एक स्त्रीलिंग नाम है, जिसके अलग-अलग संस्कृतियों में कई सुंदर मायने मिलते हैं। इसका अर्थ राजकुमारी, ईश्वर का संरक्षण, पवित्र और शुद्ध माना जाता है। कई जगह इसे नदी या सरिता से जोड़कर देखा जाता है, जिसका मतलब है सुंदर प्रवाह। हिब्रू भाषा में इसका अर्थ होता है—ईश्वर द्वारा मार्गदर्शन पाना या भगवान का राज। वहीं अरबी में यह शाही व उच्च कुलीन महिला का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि कपल ने अभी तक बेटी का पूरा फेस रिवील नहीं किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











