
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): James Cameron new movie : हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स कैमरून अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी Avatar के अगले अध्याय ‘Avatar: Fire and Ash’ के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। दुनिया भर में महीनों से चल रही एक्साइटमेंट अब भारत में भी चरम पर है। फिल्म 19 दिसंबर को ग्लोबली रिलीज होने वाली है और इसे साल की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज माना जा रहा है। ताज़ा अपडेट के अनुसार, भारत में 5 दिसंबर से एडवांस बुकिंग आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि IMAX और Dolby Vision फॉर्मेट्स के लिए बुकिंग की तैयारियां थिएटर चेन ने पहले से ही शुरू कर दी हैं।
)
IMAX थिएटर्स में अवतार-थीम बॉक्स ऑफिस काउंटर
रिलीज से पहले देशभर के कई IMAX थिएटर्स में स्पेशल अवतार-थीम बॉक्स ऑफिस काउंटर लगाए जा रहे हैं। इन्हें खास तौर पर दर्शकों को एक फेस्टिव और फैन-फ्रेंडली माहौल देने के लिए डिजाइन किया गया है, जहाँ फैंस:
-
फोटो क्लिक करा सकेंगे
-
एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज देख सकेंगे
-
और फिल्म रिलीज से पहले ही ‘Avatar’ फैनडम का हिस्सा बन पाएंगे

James Cameron new movie : भारत में 6 भाषाओं में होगी रिलीज
James Cameron new movie : ‘Avatar: Fire and Ash’ भारत में 6 भाषाओं—अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी। इससे अलग-अलग राज्यों के दर्शकों को अपनी पसंदीदा भाषा में पेंडोरा की दुनिया का अनुभव मिलेगा।
कहानी और स्टारकास्ट
जेम्स कैमरून ने इस फिल्म को रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर लिखा और निर्देशित किया है। जोश फ्रीडमैन और शेन सालर्नो ने भी कहानी के विकास में अहम योगदान दिया है। फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर जेक सुली (Sam Worthington) और नेयतिरी (Zoe Saldana) की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बार कहानी भावनात्मक रूप से और भी गहरी बताई जा रही है— नेतेयाम की मौत से टूट चुका सुली परिवार और पेंडोरा पर बढ़ता हुआ खतरा फिल्म की मुख्य थीम का हिस्सा होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











