लॉस एंजिलिस (वीकैंड रिपोर्ट) : Grammy Awards 2023 : बेंगलुरू में बसे संगीतकार रिकी केज ने एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है। केज का यह तीसरा ग्रैमी पुरस्कार है। केज ने इस सम्मान को अपने देश भारत को समर्पित किया। अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ यह पुरस्कार साझा किया। स्टीवर्ट कोपलैंड ने एल्बम में केज की मदद की थी।
यह भी पढ़ें : Siddharth Kiara Advani Marriage : आज कियारा के हाथों में लगेगी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी, शादी कल
ग्रैमी पुरस्कार आयोजित करने वाली ‘रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने रविवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम विजेता ‘डिवाइन टाइड्स’ एरिक शिलिंग, इमर्सिव मिक्स इंजीनियर, कोप लैंड म्यूजिक, रिकी केज और हर्बर्ट वॉल्ट, इमर्सिव प्रोड्यूसर (स्टीवर्ट कोपलैंड और रिकी केज) को बधाई।’’
Grammy Awards 2023 : संगीतकार केज ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘ अभी-अभी तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता। बेहद आभारी हूं, भावनाएं जाहिर करने को शब्द नहीं है। मैं यह पुरस्कार भारत को समर्पित करता हूं।’’ वहीं गायिका बियॉन्से ने दो ग्रैमी अपने नाम करते हुए, इतिहास में सबसे अधिक ग्रैमी जीतने वालों की सूची में एक ओर कदम आगे बढ़ाया।