जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : IAS Tina Dabi Marriage : राजस्थान कैडर के 2016 बैच की IAS और UPSC की टॉपर रहीं टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं. टीना डाबी के होने वाले जीवनसाथी भी IAS हैं. उनका नाम प्रदीप गवांडे है, वह 2013 बैच के IAS हैं. दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ फोटो भी शेयर की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही 22 अप्रैल को जयपुर स्थित निजी होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Gobind Sagar Lake – कुटलैहड़ के लिए वरदान बनी गोबिंद सागर झील
IAS टीना डाबी ने इससे पहले अतहर खान से 2018 में शादी की थी. यह शादी दो साल से अधिक नहीं चल पाई थी और दोनों ने ही आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. वहीं टीना डाबी के दूल्हे बनने जा रहे प्रदीप महाराष्ट्र में जन्मे हैं और चुरु जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं. वह UPSC करने से पहले MBBS कर चुके थे. टीना डाबी और प्रदीप ने इंस्टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर की हैं.
IAS Tina Dabi Marriage : इन फोटो के कैप्शन में टीना ने लिखा है, ‘मैं वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम मुझे दे रहे हो.’ कैप्शन के साथ ही हैशटैग फियांसे या मंगेतर लिखा है. फोटो में दिख रहा है कि दोनों ने ही लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं. जानकारी के अनुसार यह प्रदीव गवांडे की भी दूसरी शादी है. UPSC में टॉपर रहीं टीना डाबी ने उसी साल दूसरे स्थान पर रहे अतहर खान से शादी करके सुर्खियां बंटोरी थीं. दोनों के बीच ट्रेनिंग के दौरान प्रेम बढ़ा था. इसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे को डेट किया था और फिर साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.