हिसार (वीकैंड रिपोर्ट) : Raju Punjabi Death : हरियाणा के प्रसिद्ध गायक 40 वर्षीय राजू पंजाबी का निधन हो गया है। वह निजी अस्पताल में 10 दिनों से भर्ती थे। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित थे। बताया जा रहा है कि उनकी अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा से ही होगी।
यह भी पढ़ें : Sunny Deol Bungalow : नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने नोटिस वापस लिया
Raju Punjabi Death : राजू पंजाबी ने सपना चौधरी के साथ कई हिट गाने दिए, जिनमें ‘ठाडा भरतार’, ‘स्वीटी’ और ‘तू चीज लाजवाब’ जैसे गीत शामिल हैं। ‘ठाडा भरतार’ को तो यू ट्यूब पर अब तक 200 मिलियन लोग देख चुके हैं और फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। इस गाने को राजू पंजाबी ने गाया था। वह इसमें नजर भी आए थे। ‘ठाडा भरतार’ को सपना चौधरी और रॉनित सोनी पर फिल्माया गया था।