मुंबई/टीवी मनोरंजन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Girish Malik Son Dies : तोबराज फिल्म के निर्देशक Girish Malik के घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. होली 2022 वो गम दे गई, जिसको शायद ही कभी उनके जहन से दूर हो पाएंगी. गिरीश के 17 साल के बेटे मनन की मुंबई में अंधेरी स्थित घर की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है. हादसे के बाद मनन को घरवालों ने आनन-फानन में Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital में भर्ती कराया, जहां उसने अंतिम सांस ली. होली के दिन मनन के साथ ये हादसा हुआ या उसने खुद बिल्डिंग से छलांग लगाई ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. गिरीश के 17 साल के बेटे की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें : Aditya Quits Hosting of Saregamapa – 15 साल बाद आदित्य नारायण ने छोड़ी ‘सारेगामापा’ की होस्टिंग, इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा अलविदा
उनके दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ लोग सदमे में हैं. लोग गिरीश को अपनी तरफ से सांत्वना दे रहे हैं. जिस बिल्डिंग में ये हादसा हुआ वो अंधेरी वेस्ट में ओबरॉय स्प्रिंग्स है, मनन इसकी ए-विंग में रहता था. रिपोर्ट के मुताबिक, मनन दोपहर में होली खेलने गया था और फिर कुछ देर बाद वापस भी आ गया था. उसके घर लौटने के कुछ देर बाद ही ये हादसा हुआ. ये हादसा शाम को करीब 5 बजे के आस-पास हुआ है. हादसे के तुरंत बाद मनन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.
Girish Malik Son Dies : गिरीश के पार्टनर पुनीत सिंह ने किया कंफर्म
‘तोबराज’ फिल्म में गिरीश मलिक के पार्टनर पुनीत सिंह ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मिस्टर मलिक के बेटे का निधन हो गया है, इसके अलावा मैं आपसे और कुछ नहीं कह सकता हूं कि ये सब कैसे हो गया. आपको बता दें कि गिरीश ने बॉलीवुड को ‘तोबराज’ और ‘जल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्म ‘तोबराज’2020 में आई थी. जिसमें संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी अहम भूमिका में थे.