
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Dhurandhar controversy : फिल्म धुरंधर में अपने किरदार को लेकर चर्चा में चल रहे अभिनेता राकेश बेदी हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। कार्यक्रम के दौरान 20 वर्षीय अभिनेत्री सारा अर्जुन के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में क्या हुआ
धुरंधर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थी। इसी दौरान राकेश बेदी ने सारा अर्जुन के कंधे पर किस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया और अभिनेता को निशाने पर लिया गया।
Dhurandhar controversy : राकेश बेदी ने दी सफाई
राकेश बेदी ने कहा कि सारा फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका निभा रही हैं और उम्र में उनसे काफी छोटी हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता हमेशा पिता-पुत्री जैसा रहा। उन्होंने कहा, “इवेंट वाले दिन भी वही आत्मीयता थी। लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत नजरिए से देखा। अगर देखने वाले की सोच में कमी है, तो इसमें मेरा कोई दोष नहीं है।”
माता-पिता की मौजूदगी का जिक्र
राकेश बेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस दिन यह घटना हुई, उस समय सारा अर्जुन के माता-पिता भी कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, “मैं सार्वजनिक रूप से किसी के साथ गलत इरादे से ऐसा क्यों करूंगा, वह भी तब जब उसके माता-पिता वहीं मौजूद हों। सोशल मीडिया पर बिना वजह मुद्दा बनाना आजकल आम बात हो गई है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











