
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Dharmendra funeral reason : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म उद्योग को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके अचानक चले जाने से प्रशंसकों में मायूसी है। सबसे बड़ी पीड़ा यह रही कि फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को आखिरी विदाई भी नहीं दे सके, क्योंकि अंतिम संस्कार बेहद जल्दबाज़ी में कर दिया गया। अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने इस फैसले के पीछे छुपे दर्दनाक कारण का खुलासा किया है।

आखिरी दिनों की हालत बेहद खराब थी – हेमा मालिनी
यूएई के फिल्ममेकर हामद अल रेयामी ने सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी से अपनी मुलाकात का अनुभव साझा किया। यह मुलाकात धर्मेंद्र के निधन के तीसरे दिन हुई थी। रेयामी के मुताबिक, हेमा मालिनी के चेहरे पर गहरी पीड़ा साफ दिख रही थी, जिसे वह छुपाने की पूरी कोशिश कर रही थीं। उन्होंने बताया कि हेमा मालिनी ने कांपती आवाज़ में कहा:
“धरम जी अपनी पूरी ज़िंदगी यह नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमज़ोर या बीमार अवस्था में देखे। उन्होंने अपना दर्द हमेशा अपने तक ही रखा, यहाँ तक कि सबसे करीबियों से भी छुपाया।” हेमा मालिनी ने भावुक होकर कहा कि धर्मेंद्र की आखिरी दिनों की हालत बेहद दर्दनाक और कमजोर थी। परिवार तक के लिए उन्हें उस अवस्था में देख पाना बहुत मुश्किल था। इसी वजह से अंतिम संस्कार जल्दी करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा: “जो हुआ, वह कहीं न कहीं रहम था… आप भी उन्हें उस हालत में नहीं देख पाते।”

Dharmendra funeral reason : धर्मेंद्र की अधूरी कविताओं का अफसोस
मुलाकात के दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ जुड़ी एक और याद साझा की। अभिनेत्री ने बताया कि वह उनसे हमेशा कहती थीं कि उनकी खूबसूरत कविताएँ और लेख किताबों में छपने चाहिए, लेकिन धर्मेंद्र हमेशा कहते: “अभी नहीं… पहले कुछ कविताएँ और पूरी कर लूँ।” हेमा मालिनी को सबसे बड़ा दर्द यही है कि समय ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। उन्होंने उदासी के साथ कहा: “अब अजनबी लोग आएंगे… वह उन पर किताबें लिखेंगे… लेकिन उनके खुद के शब्द कभी सामने नहीं आएंगे।”
“धर्मेंद्र के लिए हेमा जी का प्यार कभी नहीं बदलेगा”
हामद अल रेयामी ने अपने नोट में लिखा कि हेमा मालिनी के शब्द तीर की तरह दिल में उतर गए। उनका धर्मेंद्र के लिए प्यार और सम्मान आज भी उतना ही गहरा है और आगे भी हमेशा रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











