
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Deepika Padukone Sister Wedding : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अनीशा ने पहले ही दुबई-बेस्ड बिजनेसमैन रोहन आचार्य के साथ सगाई कर ली है। अब दोनों की शादी की तारीख पर चर्चा चल रही है।
रोहन आचार्य का देओल परिवार से रिश्ता

रोहन आचार्य, जो दुबई में ब्लूग्राउंड कंपनी में पार्टनर और सर्विस एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करते हैं, का देओल परिवार से भी संबंध है। रोहन, सनी देओल के बेटे करण देओल की पत्नी दृशा आचार्य के भाई हैं। यानी अनीशा, दृशा की भाभी बनने जा रही हैं। इससे पादुकोण और देओल परिवार में रिश्तेदारी बन जाएगी।
रोहन का पारिवारिक बैकग्राउंड भी दिलचस्प है। वे मशहूर फिल्मकार बिमल रॉय के परपोते हैं। उनकी माँ चिमू आचार्य, रिंकी रॉय भट्टाचार्य और बासु भट्टाचार्य की बेटी हैं। चिमू ने दुबई के कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव सुमित आचार्य से शादी की।

Deepika Padukone Sister Wedding : अनीशा पादुकोण की प्रोफेशनल लाइफ
अनीशा पादुकोण एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं और अपनी बहन दीपिका के साथ उनके चैरिटेबल ट्रस्ट Live Love Laugh Foundation पर काम कर रही हैं। अनीशा Live Love Laugh की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। इस ट्रस्ट की स्थापना 2015 में दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य, स्ट्रेस, एंग्जायटी और डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए की थी।
अनीशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं और आमतौर पर मीडिया से दूरी बनाकर रहती हैं। खबरों के अनुसार, इस शादी में रणवीर सिंह का भी अहम रोल रहा है। फिलहाल शादी की आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











