Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
एंटरटेनमेंट डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Dark Skin Famous TV Actresses : कई बार चेहरे की रंगत एक्ट्रेस के करियर में सबसे बड़ी बाधा बन जाती है। इसके बावजूद कई एक्ट्रेस ने अपनी सांवली रंगत के साथ इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल की। सांवली सलोनी तेरी झील सी आंखें…यह लाइन इन सांवली अभिनेत्रियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। ये अभिनेत्रियां न सिर्फ अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकी हैं, बल्कि छोटे पर्दे पर आज भी राज करती हैं। ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में पढ़िए-
टेलीविजन इंडस्ट्री की खूबसूरत नागिन निया शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से उन्हें पहचान मिली। उन्होंने इस सीरियल में परफेक्ट छोटी बहन बनकर लाखों लोगों को प्रेरणा दी। दमदार अभिनय से उन्होंने खूब तारीफ बटोरी थी। एक समय ऐसा था, जब अभिनेत्री को अपने सांवले रंग के कारण बेहद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। निया शर्मा अपने लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज वह एशिया की सबसे ग्लैमरस महिलाओं में शामिल हैं।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan)
सुंबुल तौकीर खान टेलीविजन इंडस्ट्री का उभरता हुआ नाम हैं। टीवी सीरियल इमली में अपने दमदार किरदार की बदौलत सुंबुल को घर-घर में पहचान मिली। शो में चटपटी इमली ने अपने चुलबुले अंदाज से सबको अपनी अदाकारी से मोह लिया। डार्क कलर कंपलेक्सेशन की वजह से उन्हें भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। उन्होंने इन सब पर ध्यान न देते हुए खुद को साबित कर दिखाया। सांवली रंगत वाली सुंबुल तौकीर का नाम आज छोटे पर्दे की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। इस दिनों वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आ रही हैं।
Dark Skin Famous TV Actresses : पारुल चौहान (Parul Chauhan)
अभिनेत्री पारुल चौहान टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह टीवी सीरियल विदाई में अपने दमदार अभिनय के चलते लाखों लोगों के दिल पर राज करती हैं। अभिनेत्री ने अपने सांवली रंगत के चलते काफी कुछ झेला। एक वक्त ऐसा था, जब पारुल को कलर कांप्लेक्स की वजह से टीवी में काम मिलना बंद हो गया था। कड़ी मेहनत और उनके जिंदादिल जज्बे ने कभी हार नहीं मानी। पारुल ने एक से बढ़कर एक टेलीविजन शोज में काम किया।
दीपिका सिंह (Deepika Singh)
स्टार प्लस टेलिविजन का हिट शो दिया और बाती हम में संध्या के लीड रोल से दीपिका सिंह घर-घर में सबकी चहेती बहू बन गई थीं। हालांकि, उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। उन्हें भी इंडस्ट्री में आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने खूब मेहनत करके यह साबित किया कि अगर आप में काबिलियत है तो सांवला रंग कोई मायने नहीं रखता है।
साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री साक्षी तंवर कहानी घर घर की और बड़े अच्छे लगते है सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्होंने देवी जैसे डेली सोप में भी काम किया था। एक समय था, जब साक्षी को टीवी सीरियल्स में लीड रोल के लिए रिजेक्शन और आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। हालांकि, साक्षी आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से यह साबित कर दिया कि रंगत ही सबकुछ नहीं है।
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.