मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Children will not be able to come on stage in Diljit Dosanjh concert… प्रसिद्ध पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का हैदराबाद में शुक्रवार को कॉन्सर्ट होने वाला है, लेकिन उससे पहले तेलंगाना सरकार ने आयोजको को नोटिस ) भेजा है और उन्हें हिदायत दी गई है। तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी करते हुए शराब को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी है। नोटिस के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है, ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले। दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है।
हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट देशभर के 10 शहरों में उनके दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा है। रंगारेड्डी में महिला एवं बाल, विकलांग और वरिष्ठ नागरिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में बताया गया कि दिलजीत दोसांझ ने पिछले महीने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीत गाए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------