

मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Bollywood News : निर्माता, निर्देशक और अभिनेता टी. धीरज कुमार का कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है। निमोनिया के चलते कुछ समय से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। धीरज कुमार के परिवार ने उनकी मौत के बाद बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि निमोनिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। धीरज कुमार ने 1970 से 1984 तक 21 पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग की थी।
स्वामी (1977) फिल्म में ‘का करूं सजनी, आए ना बालम’ गाना उन पर फिल्माया गया था। उन्होंने ‘हीरा पन्ना’, ‘रातों का राजा’ (हीरो थे), ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया है। गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती होने से कुछ दिन पहले ही धीरज कुमार नवी मुंबई स्थित इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। वहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था- “मैं यहां विनम्रता के भाव से आया हूं। जबकि उन्होंने मुझे VVIP कहा, लेकिन मेरा मानना है कि असली VVIP भगवान हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस्कॉन मंदिर की भव्यता और महत्व के बारे में बात की, और उनके शब्द हमेशा प्रेरणादायक होते हैं”।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




