
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Bollywood News : एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस के लिए हमेशा चर्चा में रहती है लेकिन इस बार वह किसी और बात के लिए मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल नोरा फतेही का आंसू पोछते हुए एयरपोर्ट में एंटर होने की क्लिप वायरल हुई है। एयरपोर्ट पर जैसे ही नोरा फतेही स्पॉट हुईं, फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक उत्साहित फैन ने सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन नोरा के बॉडीगार्ड ने उसे पीछे धकेल दिया और काफी गुस्से में उसे दूर हटाया।
ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। नोरा के इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, ‘किसी का निधन हुआ है, मैंने नोरा की इंस्टा स्टोरी चेक की है।’एक कमेंट है, ‘नोरा की आंटी का निधन हुआ है।’ कुछ लोगों ने पैप्स पर गुस्सा निकाला है कि अभी भी नोरा की तस्वीरें खींच रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











