पहलगाम (वीकैंड रिपोर्ट)- Bollywood News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने अगले महीने यूके में होने वाले अपने टूर ‘बॉलीवुड बिग वन शो’ को पोस्टपोन कर दिया है। उन्होंने फैंस से माफी मांगी है और नई डेट्स के जल्द ऐलान की तसल्ली भी दी है। इस टूर में कई सितारे परफॉर्म करने वाले थे।
Bollywood News : सलमान ने लिखा: “कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, और बहुत दुख के साथ, हमने प्रमोटरों से अनुरोध करने का कठिन निर्णय लिया है कि वे मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले बॉलीवुड बिग वन शो को स्थगित कर दें।” उधर, यूके टूर को कैंसिल करने की पोस्ट सामने आने के बाद फैंस ने सलमान खान के फैसले की तारीफ की है। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा फैसला।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ वहीं कई यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए फायर इमोजी और हार्ट इमोजी शेयर करते हुए भाईजान के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------