
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Bigg Boss 19 trophy : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी का लुक नेशनल टीवी पर दिखाया गया है और इस फस्र्ट लुक ने सबकी निगाहें थाम दी हैं। ये ट्रॉफी पिछले सीजन से एकदम हटकर और बेहद ‘ग्रैंड’ दिख रही है। बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को रात 9 बजे जिओ हॉटस्टार और जिओ सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होगा, जो सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। टेलीविजन के दर्शक विनर को देखने के लिए रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।
बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी का लुक ‘बिग बॉस’ की ये ट्रॉफी शो के इस साल के थीम से प्रेरित है। इस साल ये पूरा खेल ‘घरवालों की सरकार’ वाली थीम पर बना था। फिनाले से पहले ही मालती चाहर शो से बाहर हो चुकी हैं। मिड-वीक एलिमिनेशन टास्क के बाद यह एलिमिनेशन हुआ है और उनके दोस्त प्रणित मोरे को इस बात का बहुत दुख हुआ। ‘बिग बॉस 19’ में बहुत बार ऐसा हुआ, जब फरहाना भट्ट के खिलाफ पूरा घर खड़ा हो गया। उनकी जुबान के लिए उन्हें ताने दिये गए। यहां तक कि सलमान खान ने भी बहुत से वीकेंड का वार पर फरहाना भट्ट को लताड़ लगाई। लेकिन फरहाना भट्ट ने न केवल अपनी गलतियां मानीं, बल्कि चुनौतियों का भी खूब सामना किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











